नीरसता
की झुर्रियों और
विरसता
के घोसलों से
भरे
चेहरों से अब कामनाओं
के
सेहरे उजड़ने लगे हैं.
थकावट
की सिलवटों से सिले
मुख
सूख रहे हैं और
तुमको
मुझसे उबास आने लगी ?
थोड़ा
विश्राम कर लो साथी
प्यार
तो बस निर्जला एकादशी है.
आज
जबकि ज़रूरत थी –
मेरे
अरमानों को
तुम्हारे
सांसों की गरमाहट की
मेर प्यार
को
तुम्हारे
स्नेह की थपकियों की
मेरी
आखों को
तुम्हारे
सपनों की
मेरे
मन के कण कण को
तुम्हारे
अपनेपन के आभुषण की
मेरी
अंतर्दृष्टि को
तुम्हारे
दिव्यालोक की और
मेरी
इंद्रियों को
तुम्हारे
शाश्वत स्पर्श की
इस
विशिष्ट वेला मे
मेरे
साहचर्य की कामना
तुम्हारी
क्लांतता में खो गयी.
थोड़ा
विश्राम कर लो साथी
प्यार
तो बस निर्जला एकादशी है.
रात्रि
के प्रथम प्रहर की प्रतीक्षा
यूं
तो रोजमर्रा है मेरा.
किंतु
आज यह इंतज़ार
तुम्हारे
प्यार के प्रतिदान की आशा मे लिपटा
मेरे
मन मे
तुम्हारे
समर्पण का संगीत था,
जिसे पिछले
दशकों से जोर जोर से
गाकर
जार-जार हो रहा है यह.
क्योंकि
इसकी तीव्रता, मेरे साथी
तुम्हारी
वीरसता मे खो जाती है .
फिर
मेरा
यह प्रणय गीत
तुमसे
अनसुना
लौटकर मेरे दिल में
सूनापन
भर जाता है और
यह
रिक्तता वंचित है-
तुम्हारी
प्रणय रागिनियों के स्वर से.
जो, सम्भवतः मंद हो चले
हैं मिलकर
तुम्हारी
थकावट की सिलवटों में .
थोड़ा
विश्राम कर लो साथी
प्यार
तो बस निर्जला एकादशी है.
आशायें
कभी मरती नहीं और
उनका
न मरना ही मेरे जीने
का
बहाना बन गया है.
साथी
तुम्हरा
मन उबा है
क्योंकि
डुबा नहीं मुझमें,
अब
उठो साथी ,
विश्राम
की वेला विदा हुई
नया
सवेरा हुआ.
अरमानों
ने फिर से अंगड़ाईयां ली
मनचला
फिर मचला
चेहरे
पर आशाओं की कोपलें निकली
विरसता
की झुर्रियों को झाड़ो.
नव
भविष्य के इस भोर प्रहर में,
देवी, प्यार के स्नेह सप्तक
अपनी
मन वीणा पर बजाओ.
अपनी
प्रणय उत्कंठा को
मेरे
स्वप्निल सुरों से सजाओ
अपने
चिर यौवन का श्रृंगार
मेरी
कामनाओं के कुमकुम से कर लो.
प्रणीते, उठो और द्वादश के
द्वार पर
इन अरमानों का पारण कर
लो.