Wednesday, 4 March 2015

काव्य-संग्रह ' अँजुरी. लेखक - विश्वमोहन.



मेरे द्वारा रचित काव्य-संग्रह ' अँजुरी ' का लोकार्पण 26 जनवरी 2015 को आकाशवाणी क्लब पटना मेंं मेरे आदरणीय गुरु, प्रसिद्ध साहित्यकार, पटना विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के भूतपूर्व अध्यक्ष, अंग्रेजी के प्रख्यात विद्वान और लेखक प्रो. शैलेश्वर सती प्रसाद के कर कमलों से सम्पन्न हुआ. प्रसिद्ध नाटककार श्री हृषिकेश सुलभ ने समारोह की अध्यक्षता की. समारोह के मुख्य वक्ता बिहार विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के भूतपूर्व अध्यक्ष , प्रसिद्ध कवि, गीतकार और हिन्दी साहित्य के समालोचक श्री रविन्द्र 'रवि 'थे' पटना के प्रमुख साहित्यकार, बुद्धिजीवी एवम साहित्य- प्रेमी सहित पुस्तक के प्रकाशक श्री अमित रायजी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी पटना के प्रसिद्ध उद्घोषक श्री मनोज सिन्हा ने किया. सुश्री वीथिका स्मृति ने धन्यवाद ज्ञापन किया.