Tuesday, 5 December 2023

'किलकारी' (काव्य संग्रह) लोकार्पण







 आकाशवाणी क्लब, पटना में मेरे काव्य संग्रह ' किलकारी ' का लोकार्पण समारोह संपन्न हुआ। देश के नौनिहालों को समर्पित इस पुस्तक के मुखपृष्ट रूपांकन से लेकर आंतरिक चित्रकला तक का मनोहर कार्य किलकारी बाल संस्था, दरभंगा के बच्चों ने किया है। इस अवसर पर देश के नामचीन साहित्यकार, लेखक और पटना शहर के बुद्धिजीवी उपस्थित थे। श्री भगवती प्रसाद द्विवेदी, डा उषा सिन्हा, डा शिवदयाल, डा शिवनारायण, डा किशोर सिन्हा और पूनम मोहन ने इस अवसर पर अपने प्रेरक विचार रखे। साहित्य और समाज के प्रति जागरूक करती संस्था ' लेख्य मंजूषा ' के तत्वावधान में आयोजित इस समारोह का संचालन संस्था की अध्यक्ष डा विभा रानी श्रीवास्तव ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रवीण ने किया। अध्यात्म, जीवन दर्शन, प्रकृति दर्शन, प्रेमिल भावोच्छवास, माटी की सुगंध, समसामयिक समाज और शीर्षक रचना में वर्गीकृत यह संग्रह देश के बच्चों को अपनी परंपरा, संस्कार और मूल्यों से जोड़ने का प्रयास है। इस अवसर को अपने आशीर्वचनों से पवित्र करने वाले सभी पूज्य एवं महान साहित्यकारों के प्रति हम अपना आदर भाव समर्पित करते हैं। इनके द्वारा किए गए मार्गदर्शन को आत्मसात करते हैं ।
पुस्तक का प्रकाशन 'विश्वगाथा प्रकाशन ' , गोकुल पार्क सोसायटी, 80 फीट रोड, सुरेंद्रनगर 363002, गुजरात ने किया है।
इसका प्राप्ति स्थान -
ज्ञाननी बारी, जी 1, लाभ कॉम्प्लेक्स, 12 बी,सत्तर तालुका सोसायटी, नवजीवन, इनकम टैक्स, अहमदाबाद - 14 (मोबाइल 8849012201)
या
9810242364 पर फोन पे/upi से 250 रुपए भेजकर अपने डाक पते के साथ उसका स्क्रीन शॉट 9810242364 या 8877938999 पर वॉट्स ऐप कर दें।
या
इस लिंक से प्राप्त करें
या