तुम्हारे हहराते प्यार की हलकार में
मेरे अहंकार की हूंकार हार जाती है
यूँ जैसे असीम आसमान में अपनी अस्मिता
आहिस्ते आहिस्ते हाशिये पर पसार कर
धीरे धीरे धूमिल हो जाती है
श्वेत वर्णी चांदी सी चमकती
चटकीली सरल रेखीयधूम्ररेखा
गरजते रॉकेट की लमरती पूंछ माफिक
आसमान को पोंछती हुई!
सोचता हूँ
तुम्हारे प्यार का गरजता उपग्रह
स्थिर हो जाएगा किसी की
अनुराग-कक्षा में
प्रशांत, स्थिर!
सदा के लिए छोड़कर पीछे
मुझे अनंत में विलीन होते!
गुम होता !
मेरा क्या?
बिंदु था,
न लंबाई
न चौड़ाई
न मोटाई
न गहराई
भौतिकीय शून्य!
पर नापने से थोड़ा 'कुछ'!
बस उसी थोड़े 'कुछ'
गणितीय अहंकार के
सुरसा से फैलते
एंट्रॉपी में कुलबुला
मैं बनता बुलबुला
और फैलने की जिद
और न रुकने की जद में
फट गया।
देख रहा हूँ
अब तेरे ब्रह्मांड के
विस्फार और विस्तार को।
प्रणव के टंकार से
बिष्फोटित बिंदु के
अनवरत प्रसार को।
असंख्य आकाशगंगाओं
के केन्द्रापसार को!
डरता हूँ
फट न जाये
यह महा विस्तार!
पर सकून है
यह सोचकर
मिलेंगे हम दुबारा
नव सृष्टि के नए विहान में
नव इंद्रियोत्थान में
मेरे अहंकार की हूंकार हार जाती है
यूँ जैसे असीम आसमान में अपनी अस्मिता
आहिस्ते आहिस्ते हाशिये पर पसार कर
धीरे धीरे धूमिल हो जाती है
श्वेत वर्णी चांदी सी चमकती
चटकीली सरल रेखीयधूम्ररेखा
गरजते रॉकेट की लमरती पूंछ माफिक
आसमान को पोंछती हुई!
सोचता हूँ
तुम्हारे प्यार का गरजता उपग्रह
स्थिर हो जाएगा किसी की
अनुराग-कक्षा में
प्रशांत, स्थिर!
सदा के लिए छोड़कर पीछे
मुझे अनंत में विलीन होते!
गुम होता !
मेरा क्या?
बिंदु था,
न लंबाई
न चौड़ाई
न मोटाई
न गहराई
भौतिकीय शून्य!
पर नापने से थोड़ा 'कुछ'!
बस उसी थोड़े 'कुछ'
गणितीय अहंकार के
सुरसा से फैलते
एंट्रॉपी में कुलबुला
मैं बनता बुलबुला
और फैलने की जिद
और न रुकने की जद में
फट गया।
देख रहा हूँ
अब तेरे ब्रह्मांड के
विस्फार और विस्तार को।
प्रणव के टंकार से
बिष्फोटित बिंदु के
अनवरत प्रसार को।
असंख्य आकाशगंगाओं
के केन्द्रापसार को!
डरता हूँ
फट न जाये
यह महा विस्तार!
पर सकून है
यह सोचकर
मिलेंगे हम दुबारा
नव सृष्टि के नए विहान में
नव इंद्रियोत्थान में
NITU THAKUR: बस उसी थोड़े 'कुछ'
ReplyDeleteगणितीय अहंकार के
सुरसा से फैलते
एंट्रॉपी में कुलबुला
मैं बनता बुलबुला
और फैलने की जिद
और न रुकने की जद में
फट गया।
badhiya hai....naya andaj
Vishwa Mohan: +Nitu Thakur
बहुत आभार आपका!!!
brajesh sharma: खूब फटा न डटा
ReplyDeleteन स्वाभिमान से
न अंहकार से
क्षण भंगुर थी काय
क्यूँ भूला तू जाय
यर्थाथ को खूब जिया
बहुत बहुत आभार
Vishwa Mohan: +brajesh sharma बहुत सुन्दर!
बहुत आभार आपका!!!
अमित जैन 'मौलिक''s profile photo
ReplyDeleteअमित जैन 'मौलिक'
Owner
+1
Wahhhhhh। क्या बात है। क्या ख़्याल है। क्या महीन और ज़हीन नज़रिया है।
Translate
Dec 11, 2017
Indira Gupta's profile photo
Indira Gupta
Moderator
+1
क्या बात विश्व मोहन जी ....बिन्दु का आकार नहीँ पर विस्तार अपार
वाह ...शब्दो को विस्तार देना अद्भुत
नमन कविवर
सुघड़ लेखनी पाकर शब्द शब्दाकार हो जाते है !
और अर्थ विस्तार पाते है
आभार
Translate
Dec 12, 2017
Vishwa Mohan's profile photo
Vishwa Mohan
+अमित जैन 'मौलिक'
बहुत आभार आपका!!!
Dec 12, 2017
Vishwa Mohan's profile photo
Vishwa Mohan
+Indira Gupta
बहुत आभार आपका!!!
पर सकून है
ReplyDeleteयह सोचकर
मिलेंगे हम दुबारा
नव सृष्टि के नए विहान में
नव इंद्रियोत्थान में
Great. Comitment!!👌👌🙏🙏