Thursday 7 February 2019

पुरुष की तू चेतना

भाव तरल तर,
अक्षर झर-झर,
शब्द-शब्द मैं,
बन जाता हूँ.

धँस अंतस में,
सुधा सरस-सा,
नस-नस में मैं,
बस जाता हूँ.  

पुतली में पलकों की पल-पल,
कनक कामना कमल-सा कोमल.

अहक हिया की अकुलाहट,
मिचले मूंदे मनमोर मैं चंचल.

शीत तमस तू,
सन्नाटे में,
झींगुर की,
झंकार-सी बजती.

चाँदनी में चमचम,
चकोर के,
दूध धवल,
चन्दा-सी सजती.

धमक धरा धारा तू धम-धम,
छमक छमक छलिया तू छमछम.

रसे रास यूँ महारास-सा,
चुए चाँदनी, भींगे पूनम.


छवि अगणित,
कंदर्प का,
शतदल सरसिज,
सर्प-सा.

काढ़े कुंडली,
अधिकार का,
अभिशप्त मैं
अभिसार का.

मैं छद्म बुद्धि विलास वैभव
 मनस तत्व, तू वेदना.

मैं प्रकृति का पञ्च-तत्व,
और पुरुष की तू चेतना.

30 comments:

  1. हमेशा की तरह बेहद शानदार,गूढ़ भावपूर्ण अभिव्यक्ति विश्वमोहन जी। बेहद खूबसूरत रचना...वाह्ह्ह👌

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी, अत्यंत आभार आपका!!!!!

      Delete
  2. जी, अत्यंत आभार आपका!!!!!

    ReplyDelete
  3. जी, अत्यंत आभार आपका!!!!!

    ReplyDelete
  4. Replies
    1. जी, अत्यंत आभार आपका!!!!!

      Delete
  5. शीत तमस तू,
    सन्नाटे में,
    झींगुर की,
    झंकार सी बजती....खूबसूरत रचना विश्‍वमोहन जी

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी, अत्यंत आभार आपका!!!!!

      Delete
  6. बेहतरीन और लाजवाब सृजन ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी, अत्यंत आभार आपका!!!

      Delete
  7. खूबसूरत रचना।

    ReplyDelete
  8. बहुत सुंदर रचना,विश्वमोहन जी।

    ReplyDelete
  9. जी, अत्यंत आभार आपका

    ReplyDelete
  10. धमक धरा धारा तू धम धम,
    छमक छमक छलिया तू छम छम.
    रसे रास यूँ महारास सा,

    चुए चाँदनी, भींगे पूनम.!!!!!!


    बहुत ही सुंदर !!! आदरणीय विश्वमोहन जी -- अनुप्रास की अनुपम छटा और शब्द -शब्द झरता अनुराग भाव ! मनमोहक काव्य सृजन में पिरोई गई -सम्मोहित सी करती प्रकृति और पुरुष की अमरकथा के लिए सराहना के सब शब्द निरर्थक हैं | अपनी पहचान आप आपकी सुपरिचित शैली में भावों और शब्दों का तालमेल बहुत ही मनभावन है | हार्दिक शुभकामनायें और कामना कि माँ शारदे इस सृजन शक्ति में चार चाँद लगाती रहे |सादर --

    ReplyDelete
  11. बहुत ही सुन्दर रचना आदरणीय
    सादर

    ReplyDelete
  12. जी, अत्यंत आभार आपका।

    ReplyDelete
  13. बेहतरीन रचना आदरणीय

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी, अत्यंत आभार आपका।

      Delete
  14. आपकी दार्शनिक अंदाज़ की इस रचना को बार-बार पढ़ा, हर बार नया अर्थ निकला। संस्कृतनिष्ठ हिंदी में आपका रचनाकर्म रसिकता और रोचकता बनाये हुए है।

    बधाई एवं शुभकामनाएँ। लिखते रहिये।

    ReplyDelete
    Replies
    1. अत्यंत आभार आपका विशेष रूप से आपके सुझाए संशोधनों का.

      Delete
  15. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" में सोमवार 09 मार्च 2020 को साझा की गयी है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपके स्नेहाशीष का हृदयतल से आभार।

      Delete
  16. रसे रास यूँ महारास-सा,
    चुए चाँदनी, भींगे पूनम.
    कमाल का सृजन हमेशा की तरह...अनुप्रास आदि अलंकारों से अलंकृत...
    वाह!!!!

    ReplyDelete
  17. भाव तरल तर,
    अक्षर झर-झर,
    शब्द-शब्द मैं,
    बन जाता हूँ.

    धँस अंतस में,
    सुधा सरस-सा,
    नस-नस में मैं,
    बस जाता हूँ.
    अत्यंत मनभावन , सरस काव्य👌👌👌🙏🙏

    ReplyDelete
  18. अलंकारों का बेहतरीन प्रयोग।
    उपमा का प्रयोग क्या बात है...वाह।
    शानदार रचना।
    नई पोस्ट - कविता २

    ReplyDelete