Tuesday 12 September 2023

छोड़ो बक- बक

 मेरी खरी और तेरी खोटी,

इसमें जीवन बीता।

इसी उलझन में फंसे रहे,

कौन हारा, कौन जीता।


छोड़ो बक- बक,

हो जा चुप अब।

बोलोगे तो,

सोचोगे कब।


नहीं रहेगा,सुननेवाला,

महफिल ये छोड़ेंगे सब।

आगे नाथ न पीछे पगहा,

तो तू क्या करेगा तब?


आँखों में न साजो सपने,

न हसरत हो सीने में।

जो सुख अंजुरी भर पानी में

नहीं मदिरा पीने में।


नहीं रहेगा मेला हरदम,

न ये खुशबू भीनी।

' आए अकेले, जाओ अकेले '

भ्रम भेक भूअंकिनी।


जो मुक्ति अंतस के घट में,

नहीं काशी मदीने में।

दुनिया जितनी छोटी हो,

उतनी अच्छी जीने में।

16 comments:

  1. जीवन में मुक्ति का अहसास दिलाने वाले सुंदर सूत्र

    ReplyDelete
  2. नहीं रहेगा,सुननेवाला,

    महफिल ये छोड़ेंगे सब।

    आगे नाथ न पीछे पगहा,

    तो तू क्या करेगा तब?
    बहुत सटीक एवं चिंतनपरक
    दुनिया जितनी छोटी हो,
    उतनी अच्छी जीने में।
    अद्भुत सत्य...
    वाह!!!
    लाजवाब।

    ReplyDelete
  3. जो मुक्ति अंतस के घट में,

    नहीं काशी मदीने में।

    दुनिया जितनी छोटी हो,

    उतनी अच्छी जीने में। बहुत सुंदर रचना ,काश ऐसा होता बहुत आदरणीय शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  4. लाजवाब कहूं या बिंदास कहूं आपकी रचना का क्या अंदाज कहूं।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी, अत्यंत आभार, विष्णु कांत मिश्र जी!🙏🙏

      Delete
  5. सुंदर और सरल भावों से सजी रचना आदरणीय विश्वमोहन जी | जीवन को सादगी और निश्चलता से जीने में जीवन की सार्थकता है | पर हम लोग व्यर्थ के चिंतन और वाद -विवाद में गँवा देते हैं | हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई |

    ReplyDelete
  6. मुक्त होने का एहसास यही है ... पर ये मुक्ति ही क्यों ... प्रेम में सब चलता है ...

    ReplyDelete