Sunday 19 June 2022

पत्नीटॉप


(छवि - साभार पत्नी)



 दिन ओदे आषाढ़ के,

बादल ऊपर चढ़ आए।

मानों यक्षी की पाती का,

हर हर्फ  वे पढ़ आए।


पर्वत बुत बन अड़े खड़े,

सड़कें सर्पीली लेटी हैं।

वायु शीतलता से सिहुरी,

ज्यों पर्जन्य की चेटी हैं।


बदरी भी छाकर छतरी,

छूती नीले अंबर को।

धोती अधोवस्त्रहीन वह,

देवदार दिगंबर को।


चीड़ ताने शंकु सी चूनर,

चिर यौवना बहकी है।

चमन चतुर्दिक चूँ-चूँ, चींचीं,

चिड़िया चकई चहकी है।


उनिंदी-सी सोई शांत चित्त,

सानासर की झील झिलमिल है।

नत्था टॉप से टिप टिप टीपती,

जलधाराओं की हिलमिल है।


पत्नी टॉप, ये हसीन वादियाँ!

हमदम मेरे! एतबार है।

हसरतों की हँसी  खुशी का,

पावस का पहिलौटा प्यार है।



(पत्नीटॉप - जम्मू कश्मीर का एक रमणीक पर्वतीय स्थान।

नत्था टॉप - वहां की सबसे ऊंची पर्वत चोटी)

सानासर झील - नत्था टॉप से थोड़ी दूरी पर एक मनोरम झील!)




26 comments:

  1. आपकी लिखी रचना सोमवार 20 जून 2022 को
    पांच लिंकों का आनंद पर... साझा की गई है
    आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    सादर
    धन्यवाद।

    संगीता स्वरूप

    ReplyDelete
  2. बहुत खूबसूरत प्राकृतिक वर्णन .

    ReplyDelete
  3. जी नमस्ते ,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल सोमवार(२०-०६-२०२२ ) को
    'पिता सबल आधार'(चर्चा अंक -४४६६)
    पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है।
    सादर

    ReplyDelete
  4. अति उत्तम

    ReplyDelete
  5. बहुत सुन्दर और भावपूर्ण अभिव्यक्ति आदरनीय विश्वमोहन जी।एक सूक्ष्म कवि दृष्टि से निहार, पर्वतीय श्रेणियों के नैसर्गिक सौंदर्य को बहुत ही मोहक शब्दों में प्रस्तुत किया है आपने।हमेशा की तरह इस बार भी अनुप्रास छा गया।पत्नी टॉप और नत्था टॉप जैसी रोचक नामधारी जगहों से परिचय कराने के लिए आभार।खेद है कि मैने कभी इनका नाम तक नहीं सुना था।एक बार फिर से आभार और बधाई 🙏🙏

    ReplyDelete
  6. आपकी रचना बहुत ही सुंदर दृश्यवाली की अनुभूति करा गई।
    मैं भी ९३ में परिवार के २५ लोगों के समूह में गई थी। बहुत ही सुंदर सुखद यात्रा थी । पर अभी तक तो उसे पटनी टॉप ही जानती थी। पत्नी टॉप तो और भी सुंदर नाम है । लोगों को जाना चाहिए। ऐसे विचारों का स्वागत है । बहुत बहुत शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
    Replies
    1. सही कहा ! विश्वमोहन जी ने पटनीटॉप का नामकरण पत्नीटॉप कर के और भी रोचक बना दिया !☺️

      Delete
  7. बहुत सुन्दर और भावपूर्ण अभिव्यक्ति आदरनीय विश्वमोहन जी।एक सूक्ष्म कवि दृष्टि से निहार, पर्वतीय श्रेणियों के नैसर्गिक सौंदर्य को बहुत ही मोहक शब्दों में प्रस्तुत किया है आपने।हमेशा की तरह इस बार भी अनुप्रास छा गया।पत्नी टॉप और नत्था टॉप जैसी रोचक नामधारी जगहों से परिचय कराने के लिए आभार।खेद है कि मैने कभी इनका नाम तक नहीं सुना था।एक बार फिर से आभार और बधाई 🙏🙏

    ReplyDelete
  8. प्राकृतिक सौंदर्य कवि की लेखनी से जीवंत हो उठी है।
    पटनी टॉप का अद्भुत सौंदर्य सहज ही स्मृतियों में तैर गया ।
    सदैव की भाँति मनमोहक काव्यात्मक अभिव्यक्ति।
    सादर
    प्रणाम।

    ReplyDelete
  9. इतना सुंदर चित्रण है,कि तस्वीर आंखों के आगे तैर रही है।
    बहुत खूब।

    ReplyDelete
  10. दोस्त, कश्मीर में पत्नी टॉप घूम आए ! वाह !
    अब तुमसे सीख कर हम ग्रेटर नॉएडा में भी पत्नी को टॉप पर यानी कि अपने सर पर ही बिठाते हैं.

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी, अत्यंत आभार। यह नुस्खा तो शर्तिया अचूक है।😄🙏

      Delete
  11. पत्नी टॉप वाकई सुंदर जगह है ,बढ़िया लिखा आपने 😊

    ReplyDelete
  12. प्राकृतिक सुषमा पर सुन्दर सृजन ।

    ReplyDelete
  13. बहुत खूबसूरत रचना

    ReplyDelete
  14. आषाढ़ की पहली बारिश एवं जम्मू कश्मीर की प्राकृतिक सुंदरता...
    वाह!!!
    बहुत ही मनोरम शब्दचित्रण
    लाजवाब सृजन।

    ReplyDelete
  15. बहुत बहुत सुन्दर भावपूर्ण

    ReplyDelete